पसान से कटघोरा मार्ग जर्जर आने-जाने में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना।




आई.बी.एन.24 न्यूज पसान

कोरबा:-कोरबा जिला के कटघोरा से पसान मार्ग जर्जर हो गया है,लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित किया गया कार्य और जो पूण रूप से मरम्मत किया गया कार्य जर्जर हो गया,जिस मे आवगमान करने  मे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है, मरम्मत के आभाव के कारण पूरे मार्ग मे गिट्टी डामार पूरे सड़क मे फैला हुआ है जो बरसात के दिन मे आवगमान का परेसानी होती है, और नगरवासियों का मांग है कि जल्द मरम्मत की मांग किये है। 

     संवाददाता : मिथलेश कुमार आयम की खास रिपोर्ट

    

Post a Comment

0 Comments