गुम बालिका को आपरेशन मुस्कान के तहत 24 घंटे मे किया गया बरामद




रिपोर्ट - धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी

 बलरामपुर जिले के चौकी बरियों  थाना राजपुर  मे 19 सितंबर 2020 को ग्राम सिनेमा ठाकुर सरना पारा का बोधा राम पिता टेगहूं  चौकी में आकर एक लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 18 सितंबर 2020 को रात्रि में खाना पीना खाकर मेरी नाबालिक लड़की अपने बिस्तर से सोई हुई थी कि रात्रि रात्रि 1:30 बजे उठकर देखा तो शौचालय का लाइट जल रहा था  मेरी नाबालिक लड़की अपने रूम में नहीं थी आस पास पड़ोस में पता तलाश किए जो कहीं पता नहीं चला और मेरे द्वारा वरिष्ठ धारी को अवगत कराया गया क्योंकि मामला नाबालिक से संबंधित था जिस पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा पूरे प्रदेश में नाबालिग बालिका से संबंधित अपराधों में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर टीम गठित कर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश भी जारी किया गया है जिस पर पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी  के द्वारा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर नाबालिग बालिका से संबंधित अपराधों में त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया है मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए तत्काल घटना से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम को अवगत कराया जिस पर पुलिस चौकी बरियों थाना राजपुर में गुम इंसान क्रमांक 19/ 2020 अपराध क्रमांक 186 /2020 धारा 363/ 366 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि गांव के सरमेन्द्र पिता जगरनाथ धोबी के साथ बुधाराम के नाबालिक लड़की को ग्राम केशवपुर में देखा गया है तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस चौकी बरियों के गठित टीम को प्राप्त मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं गई जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बरियों सुनील तिवारी एवं स्टाफ के साथ ग्राम केशवपुर पहुंचकर घेराबंदी कर नाबालिग लड़की व सर्वेंद्र को 19 सितंबर 2020 को ग्राम केशवपुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा से बरामद किया गया करवा ही में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी सहायक उपनिरीक्षक हेमेंद्र कुशवाहा प्रधान आरक्षक अभिषेक दुबे शशि शेखर तिवारी आरक्षक रिंकू गुप्ता मिथिलेश पाठक मुकेश गुप्ता शिवलाल कुजूर प्रदीप यादव नागेंद्र पांडे महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े व सरोज केरकेटटा सुमित्रा उईके शामिल रहे



 

Post a Comment

0 Comments