आर.बी. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ," हीरो मोर गांव के" की पाली छेत्र में हो रही सूटिंग।




को
रबा (आईबीएन -२४) आर.बी.  फिल्म प्रोडक्शन कि बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म कोरबा जिला के पाली छेत्र के खुबसुरत वादियो चैतुरगढ. पाली मे छत्तीसगढ़ी फिल्म  "हिरो मोर गांव" की शुटींग बड़े जोर शोर से चल रही है यह फिल्म  बहुत ही सुंदर हास्य, व्यंग कामेडी के साथ मनोरंजन के भरपूर रहेगा या फिल्म आपको  बहुत जल्द ही नजदीक के सिनेमा घरो मे देखने को मिल जाऐंगे,फिल्म निर्माता, रुद्र,साहस , है जिसके डायरेक्टर संतोष महंत ,ने बताया।


 कि फिल्म की कहानी, बहुत ही सुंदर है जो कि गांव कि मिटटी से जुड़ा हुआ है,और हंसी मजाक से भरपुर परिवारीक फिल्म है जिसमे आपको बडे़ से बड़े स्टार नजर आऐंगे ,जिसमे है बी.ए फस्ट ईयर फेम राजेश बाघमारे, कचरा बोदरा फेम शिव दीपक जी, और विलेन कि किरदार मे अजय पटेल जी, जिसे अपने कलम से पिरोकर गीत बनाया है संतोष महंत , ने जिसमे संगीत से सजाया है।

 जाने- माने संगीतकार सुरज महानंद,और जो अपने अवाज से चार चांद लगाए है, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चम्पा निषाद, कंचना जोशी,संतोष महंत, रूद्र साहस, जो कहानीकार आनंद जायसवाल ,विशेष सहयोग ,गौतम ठाकुर ,सत्यनारायण पैकरा 

स्टार-रुद्र महंत,ज्योति वैषणव,मानसी ,कन्हैया पटनिया,अंजलि,भूवनेशवरी जैन,अमरीका,राजेश बाघमारे,शिव दीपक,अजय पटेल,,कपिल दास,संतोषी महंत,स्वेता ठाकुर,रामेशवर मरावी,पांडे जी,सत्यनारायण पैकरा,आदि

Post a Comment

0 Comments