पलास(परसा) पेड़ में एक अधेड ने फांसी लगा कर दी अपनी जान......।



अजय महंत की खास रिपोर्ट 

कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)01मार्च 2023 कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के आश्रित ग्राम अचानकपुर निवासी जशपाल सिँह पिता मंगल सिंह उम्र 40वर्ष जाति गोंड ने पलास पेड़ में अपने गमछा से फांसी लगा कर अपना इहलीला सामाप्त कर लिया....।


परिजनों के बाताये अनुसार जशपाल सिंह की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं था, आज रात्रि एक बजे लगभग घर से बिना बताये निकला था,जिससे परिजनों के लगा की शौच के लिए गया होगा करके लगा, फिर सुबह तक घर वापस नहीं आने पर घर वालों से खोजबीन शुरू कर दिया,तो पता चला की तालाब जाने वाले रास्ते में शोभित सिंह का खेत में लगे पलास के पेंड़ में अपने गमछा से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया है, जिसकी सूचना क्षेत्र के थाना को दिया गया मौके पर आलाधिकारी पहुंच कर घटना की जाँच में जुट गई, साथ ही लाश की पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया ........।

Post a Comment

0 Comments