कोरबा (आईबीएन-24)जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला लगातार आ रहा है इसी क्रम में जिला कोरबा के आई.टी.आई. रामपुर स्थित बस्ती के वार्ड क्रमांक 33 से एक मामला निकलकर सामने आया है ।जिसमे अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम से रामपुर बस्ती के वार्ड क्रमांक 33 के महिलाओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 23/02/2023 को दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराया है । रामपुर बस्ती के स्थानीय महिलाओं ने ठगी के मामले के संबंध में मीडिया कर्मी एवं संवाददाताओं को भी अवगत कराते हुए कहा कि बीते वर्ष के जून, जुलाई के महीने में रवि यादव पिता शांति लाल यादव निवासी दूरपा और राजू श्रीवास पिता प्रकाश नारायण श्रीवास गेवरा बस्ती निवासी दोनो व्यक्ति द्वारा उनके बस्ती में आकर अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी लगवाए जाने की जानकारी दी गई । और अपने को कोरबा जिले का स्थानीय निवासी बताया गया जिसे सुनकर रामपुर बस्ती निवासी महिलाओं ने उन पर भरोसा कर लिया । दोनो व्यक्तियों ने उन्हें एस. ई. सी. एल. , शिक्षा विभाग ,सरकारी बैंक इत्यादि विभागों में नौकरी लगवाए जाने का आश्वासन देकर किन्ही से 100,000/- (एक लाख) तो किसी महिला से 50000/- (पचास हजार)और किसी से 30000/-(तीस हजार) ले लिया गया । और महिलाओं का भरोसा बनाए रखने के लिए रवि यादव नाम के व्यक्ति ने किसी किसी को सिक्योर्टी के लिए अपने पत्नी के नाम का चेक पकड़ा दिया और कहने लगा की नौकरी नहीं लगने की स्थिति में आप चेक बैंक में जमा कर अपना पैसा वापस ले सकते है ।
एसा कहकर लगभग 7 से 8 रामपुर कोरबा निवासी महिलाओं से तकरीबन तीन
से साढ़े तीन लाख रुपया जमा करा लिया गया और कई महीने गुजरने के बाद जब नौकरी संबंधी बात की गई तो गोलमाल जानकारी देते हुए रवि यादव के द्वारा कई महिलाओं का नंबर को मोबाइल से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया । जब रामपुर बस्ती के महिलाओं को यह यकीन हो गया की हमे नौकरी के नाम पर ठगा गया है तो उक्त लोगो से पैसा वापसी की मांग करने लगे जिस पर ठगने वाले लोगों द्वारा मारने पीटने की बात करने लगे और भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे जिससे कुपित होकर रामपुर बस्ती के कुछ महिलाओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा को एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही करने की याचना किया है । अब देखना यह है कि जिले के नए एस पी साहब इसमें क्या कार्यवाही करते हैं।
वैसे तो कोरबा जिले में नौकरी लगवाए जाने के नाम पर ऐसे कई बड़ी बड़ी घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है और उनके खिलाफ जिला पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही भी किया गया है परंतु इसके बाद भी जिले में धोखाधड़ी का ग्राफ कम नहीं हो रहा है यह एक चिंतनीय विषय है।
0 Comments