कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)अख़ण्ड रामायण ज्ञान यज्ञ ग्राम नवापारा(चैतमा)पाली में आयोजन किया गया ग्राम जन के साथ बहुत दूर से श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की चरित्र चरित्र अखंड कलस स्थापना आज अंतिम दिवस हर साल की इस साल की भांति आज हवन शास्त्रधारा किया जाएगा के बच्चे इस चरित्र कथा सुनकर कुछ अपने विचारो को सुधार सके जीवन की प्रेरणा मिल सके इस मानस यज्ञ में इस वर्ष संतों वा भजन मंडली का आगमन हुआ है आज हमारे बीच छत्तीसगढ़ के दुलरवा बेटा शंकर विवाह हास्य लोक गीत रचना जो छत्तीसगढ़ के कोने कोने में धूम मचाने वाला भाई हीरामणी जी, गीता यादव, सजन दास महंत 50 भजन मंडलियों ने भाग लेकर मंत्र मुग्ध कर दिये अखंड नवधा रामायण व महीला समूह द्वारा सीता रसोई में भोजन प्रसाद का बेवस्ता किया गया महिलाओं का तन मन धन से बड़ी योग दान है समिति अध्यक्ष श्री माधव सिंह उपाध्यक श्री विनोद पैकरा सचिव श्री बृजभूवनपाल सिंह संरक्षक श्री पदुम सिंह आचार्य श्री हरीशचंद्रगोस्वामी श्री महेशपुरी गोस्वामी जी मंच संचालन श्री लोकपाल सिंह, अशोकपूरी संजयपुरी मुख्य अतिथि ग्राम नवापारा सरपंच श्री मति उर्मिला जी गांव में भक्ति आनंद का महौल व्याप्त है।
0 Comments