कोरबा/उपरोड़ा बांगो(IBN-24NEWS)अखण्ड रामायण ज्ञान यज्ञ ग्राम बांगो पोंडी उपरोड़ा में आयोजन किया गया ग्राम जन के साथ दूर दरार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की यह मानस गंगा राम चरित्र अखंड कलस स्थापना की आज अंतिम छोर पर आज हवन शास्त्रधारा किया जाएगा आज कल के बच्चे इस चरित्र कथा सुनकर कुछ अपने विचारो को सुधार सके जीवन की प्रेरणा मिली आज इस मानस यज्ञ की अंतिम दिवस में शामिल दूर दूर से भरी मात्रा में संतों वा भजन मंडली का आगमन हुआ है आज हमारे बीच कोरबा अंचल के हास्य कलाकार सीजी सिंगर भाई हीरामणी जी भाई गंगा कंवर, राम कृष्णा कंवर पुरे भजन मंडली कीर्तन वा हास्य व्यंग कर अपने गीत हास्य गीत के माध्यम से लोट पोट कर दिए हीरामणी जी हमेशा लोगों के बिच सास्कृतिक जन समूह कार्य क्रम में ततपर सेवा का करते हैं अखंड नवधा रामायण समिती में मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, अध्यक्षता श्री मति प्रीति कंवर जिला सदस्य विशिष्ट अतिथि श्री मति किरण मरकाम जनपद सदस्य लेपरा छेत्र, श्री अक्षय गर्ग, अशोक मिश्रा जी रहे , ग्राम पंचायत बांगो सरपंच श्री मति धन कुंवर कंवर, उपसरपंच ईश्वर लाल मंझवार पंचायत सचिव कार्तिक राम यादव, मोहन दास रोजगार सचिव एवं समस्त ग्राम वासी बांगो चर्रा पहाड़पारा शिव मंदिर बांगो रामायण समिति के द्वारा सीजी सिंगर भाई हीरामणी को प्रसस्ति पत्र श्रीफल से सम्मानित किया गया समस्त ग्रामवासी में हर्ष उल्लास का माहौल बना है आज श्री राम चरित्र महा यज्ञ का का ससधारा गंगा में गोता लगाकर अपने जीवन को पुन्य कर कृतार्थ किए भरी जन संख्या में श्रद्धा भक्ति में भाग ले रहें हैं!
0 Comments