आयोजन : ब्लॉक प्रो कबड्डी के प्रथम सीजन केराझरिया में...अलगीडांड लाइंस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पहुँचा सेमीफाइनल।


पाली (आईबीएन-24) इन दिनों ग्राम केराझरिया में  ब्लॉक  कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है जिसके प्रथम चरण में प्रत्येक कबड्डी टीम को नौ मैच खेलना है जिसमें जो सर्वाधिक मैच जीतकर अधिक अंक प्राप्त करेगा वह सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा इसमें सबसे अधिक 9 में सात मैच जीतकर अलगीडांड लायंस ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया टीम के मालिक शंकर दीवान और जोहित यादव ने बताया अपने टीम में इन्होंने 10 खिलाड़ी को खरीदा है इस टीम के तीन मुख्य रेडर मनीष खुर्रुपारा , रमेश शिवपुर,अमित राज दौरीकलारी से कार्नर बजरंग कटेलीपारा , विष्णु टिकरीपारा ,ब्लाकर चेतराम सेंद्रीपाली , चंद्रभान शिवपुर, शिव शंकर खुर्रुपारा ,अभिलेख तिवरता और जयदीप रतखंडी से शामिल है

Post a Comment

0 Comments