नगर पालिका परिषद कटघोरा में प्रशासन के नाक के नीचे अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद....पढ़ें।



कटघोरा (आईबीएन-24) नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड नं 06 एवं 08 मोहलाईन भाठा (वर्मा गली) कटघोरा में अतिक्रमणकारियों का हौसला और बुलंद होता जा रहा है। समझाइश देने के बाद भी रोड में मनमाने तरीके से (शासन के नियम को ठेंगा दिखाते हुए)ट्रैक्टर और अन्य गाड़ी खड़ा करवा कर गिट्टी, बालु, छड़ और सीमेंट रोड में रखवाया जाता है। उनके इस सवैया से ऐसा प्रतीत होता है कि आम नागरिकों को परेशान करना ही उनके फितरत में है।

 

जब जानकारी इकट्ठा करने प्रशासन के कर्मचारी मौके पर जाते है तब अतिक्रमणकारियों द्वारा (जो स्वयं तो शासकीय कर्मचारी) अपने मर्जी के हिसाब से जानकारी देने का दबाव डाला‌ जाता है इनके ऐसे रव्वैये से ऐसा प्रतित होता है कि‌ शासन-प्रशासन  इनकी हाथ की कठपुतलियां हैं।


सरकार द्वारा आम नागरिकों के सुविधा हेतु लाखों करोड़ों खर्च कर सड़क,नाली और अन्य मुलभूत सुविधा मुहैय्या कराया जाता है लेकिन ऐसे अतिक्रमणकारियों (जो स्वयं तो सरकारी कर्मचारी है) द्वारा सरकार के कार्य को पानी फिराने जैसा प्रतीत होता है।

"मजे की बात यह कि शासकीय कर्मचारी ही है अतिक्रमण करने में लिप्त" प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणकारी शासकीय कर्मचारी के ऊपर बड़ी कार्यवाही क्यों नही करते है यह बात सोचनी हैं।


विशेष :- जब कांग्रेस नेता द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों को समझाया जाता है। तब इन अतिक्रमणकारियों द्वारा (जो स्वयं तो शासकीय कर्मचारी हैं) अभद्र व्यवहार, जातिगत धमकी और एट्रोसिटी एक्ट में फंसा देना और आंख निकाल कर नोच देना/निकाल कर फेंक देना की धमकी दी जाती है। जब मीडिया द्वारा कांग्रेस नेता से सवाल किया जाता है (नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी) और नेता द्वारा डरा और सहमा हुआ जानकारी मिलता है और कहते हैं की इनके इस रवैया से मैं और मेरे पूरे परिवार दहशत में है और आगे किसी प्रकार की दुर्घटना /उलझाव फंसाव वाला उपद्रव किया जाता है। तो यह इनके द्वारा रचा षड्यंत्र होगा और मैं प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा हेतु समाचार के माध्यम से सहयोग चाहता हूं।


अब देखना यह है कि बड़े अधिकारियों द्वारा इन अतिक्रमणकारियों (जो स्वयं तो शासकीय कर्मचारी हैं) के ऊपर क्या कार्यवाही किया जाता है?

Post a Comment

0 Comments