इंडियन पब्लिक हाई स्कूल पाली में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।


पाली (आईबीएब-24) गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । 

ध्वजारोहण के पहले सभी छात्रों ने रैली निकाली । रैली में भारत माता की जय कारा लगाया गया । गणतंत्र दिवस पर नारे लगाए । छात्रों ने भारत माता, सरस्वती माता, रानी लक्ष्मीबाई तथा महात्मा गांधी बनकर रैली में शामिल हुए । रैली नगर के मुख्य मार्ग अटल चौक से होते हुए स्कूल पहुंची तत्पश्चात प्रातः ठीक 9:00 ध्वजारोहण बजे किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री एम.आर. मरकाम ABEO पाली, स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा, प्राचार्य श्री एच. आर. ओग्रे, समस्त टीचर्स एवं छात्र शामिल हुए । 


इस अवसर पर मां सरस्वती माता तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी के प्रतिमा की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ज्ञान की देवी मां सरस्वतीका जन्म भी माघ माह के शुक्ल पक्ष में पंचमी तिथि को हुआ था । इस कारण कार्यक्रम अत्यंत रोचक रहा । प्राचार्य श्री एच.आर. ओग्रे ने अपने भाषण में कहा कि अंग्रेज हमारे देश में व्यापारी बनकर आए और संपूर्ण भारत में कब्जा कर लिया लेकिन हमारे देश के देश भक्तों ने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया और देश को आजाद कराया अब हमारा अपना संविधान है नियम कानून है । सभी शिक्षित होते हुए सुख पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं । किसी प्रकार का डर नहीं है लेकिन फिर से यह दिन देखने को ना मिले इसलिए सभी को तैयार रहना है । स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सुंदर था । सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात रंगोली, साइंस एक्सबिसन  तथा अनुयल स्पोर्ट्स में 1st , 2nd तथा 3rd स्थान प्राप्त स्टूडेंट्स को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । 

हमारे स्कूल में वर्ष भर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहता है जैसे रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, वार्षिक खेलकूद आदि ।

इस वर्ष रंगोली प्रतियोगिताआयोजित किया गया जिसके प्रभारी श्रीमती रीना डिक्सेना, श्रीमती ललिता आनंत, श्रीमती दीक्षा डिक्सेना और सुभाषिनी मैम रहे इन्होंने आकर्षक रंगोली बनाने में छात्रों का सहयोग किया ।

इसके बाद साइंस एक्सबिसन  हुआ जिसके प्रभारी श्री संदीप तिवारी, श्री शेषन पंडा, श्री दुर्गेश धीवर एवं अनिल कश्यप सर रहे इन्होंने छात्रों को साइंस के प्रति रुचि जागृत किया और आकर्षक मॉडल और क्राफ्ट बनाने में सहयोग किया । पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए सर्वांगीण विकास में स्पोर्ट्स भी जरूरी है इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्कूल के शिक्षक श्री शेषन पंडा, श्री अनिल कश्यप, श्रीमती नंदनी शर्मा, श्रीमती चित्रेखा चौबे, श्रीमती खुशबू चावड़ा आदि ने अपना भरपूर सहयोग किया । इस वर्ष हमारे स्कूल में रिपब्लिक डे तथा बसंत पंचमी का कार्यक्रम अत्यंत रोचक रहा । कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार कश्यप, और शिवानी मिश्रा ने किया ।

Post a Comment

0 Comments