संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) बांकी मोगरा के गजरा क्षेत्र में प्रति दिन नशेडियो द्वारा गली मोहल्लों में शोरगुल व गालीगलौज जैसी हरकतें की जाती है जिससे मुहल्लो में एक डर और भय बना रहता है, जिसका मुख्य कारण लोकल मुहल्ले में ही बेखौफ अवैध रूप से बिकने वाली महुआ शराब और गांजा बताया जिसका शिकायत लेकर महिलाएं बाकीमोंगरा थाना पहुंच शिकायत दी। वहीं क्षेत्र बांकीमोंगरा में शाम ढलते ही कुछ ढाबे में बैठाकर शराब परोसें जाते हैं तो कही खुले ग्राउंड नशेड़ियों की जमघट लग जाती है, साथ ही क्षेत्र के कई स्थानों में कच्ची महुआ शराब बना बिक्री किया जाता देखा जा सकता है।
पुलिस द्वारा चौक चौराहे पर चेकिंग गस्त जरूर करते है पर ग्रामीण स्तरों के लोगो को हमेशा शिकायत रहती है की इधर कोई पुलिस चेकिंग व गस्त नहीं होता जिसके वजह से अवैध काम करने वाले और नशेड़ी युवा वर्ग जैसे लोगो के हौसले बुलंद रहते है।
0 Comments