बिलासपुर(IBN-24NEWS) मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सीजी के मुखिया के भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल के साथ राष्ट्रपति कार्यालय,प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन दिया गया...इसमें नन्द कुमार बघेल ने मांग किया है की गुरुघासीदास सेंट्रल विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति पद एससी वर्ग से होना चाहिए...उन्होंने कहा की ज्यादातर लोग एससी वर्ग से है और हमारे राज्य में भी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोग ज्यादा है...जिसमे एससी बाहुल्य क्षेत्र भी है...इसके अलावा आरक्षण को लेकर भी ज्ञापन दिया गया........इस अवसर प मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार बघेल,डॉ. सरिता भारद्वाज मुंगेली ,गीत साहू सक्ति और नायसी भारद्वाज शामिल रहे....।
0 Comments