पाली (मादन) में जायसवाल परिवार पाली द्वारा आयोजित भागवत कथा सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़।
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) संसार में सब कुछ संभव है किंतु बिना भगवान भक्ति के भव से पार होना संभव नही है,प्रत्येक मनुष्य को भगवान की भक्ति में मन लगाना चाहिए यही एक मात्र साधन है जो मानव में कर्तव्य बोध कराता है, आज लोग अपने कर्तव्यों से भटक गए है और अनैतिक कार्यों में मन लगा रहे है जो उनको गर्त की ओर ले जाता है, मनुष्य जीवन भर धन एकत्र करता है और अंत में धन धान्य कुछ काम नही आता इसलिए मनुष्य को पुण्य कर्म करना चाहिए धर्म कर्म का काम करना चाहिए,जिससे अंत में मोक्ष की प्राप्ति हो सके।
उक्त बांते पाली मादन में जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा व्यास पूज्या दीदी हेमलता शर्मा ने कही, कथा सुनने भारी संख्या में भक्त गण कथा पंडाल पहुंच रहे है,कथा के तीसरे और चौथे दिन कथा व्यास ने गजेंद्र मोक्ष,वामन अवतार,सूर्यवंश,चंद्रवंश की कथा का श्रवण श्रोताओं को कराया साथ की भगवान की सुंदर झांकी भी निकाली है,उक्त संगीतमय भागवत कथा 25 नवंबर से प्रारंभ हुई है और कथा विश्राम 02 दिसंबर को हवन सहस्त्र धारा,तुलसी वर्षा ब्राम्हण भोजन के साथ होगा,कथा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक आयोजित हो रही है, आयोजक श्रीमती कमला - कौशल जायसवाल,श्रीमती मनोरमा -कैलाश जायसवाल,श्रीमती संजू -अजय जायसवाल (पूर्व अध्यक्ष नपं पाली) ने सभी भागवत प्रेमियों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
0 Comments