रलिया में मितानिनो का किया गया सम्मान।
कोरबा/हरदी बाजार(IBN-24NEWS) कटघोरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रलिया मे राजेश यादव प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी छत्तीसगढ़ व सरपंच बेबी तन्वर की उपस्थिति मे मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनो को सम्मान साल श्रीफल,पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ मे 21 वर्ष पूर्ण हो होने पर नियमितीकरण का सौगात मिलनी चाहिए। मितानिनो का कार्य देव तुल्य हैं।मितानिनो का कार्य स्मरणीय व ऐतिहासिक हैं। मितानिन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मितानीनो को नियमित कर अपने चुनावी घोषणा पत्र मे किये गये वायदे को पुरा कर सच्ची सम्मान दे।
सरपंच बेबी कुमारी तंवर, ब्लाक समन्वयक, रुक्मणी यादव,विजय लक्ष्मी तंवर एम टी,फुल बाई, मेम बाई,हेम बाई,गीता मिश्रा,सुनीता केवट,अनिता यादव, तीज बाई, कमला,राहिन पटेल, कांति कोरवा,आरती तन्वर,जमुना राठौर आदि को सम्मानित किया गया।
0 Comments