खबर का असर.......क्षति ग्रस्त पुल पर अधिकारियों का ध्यान,राल खोलार नाला का पुलिया फिर से बनेगी नया......।


संवाददाता-हीरा दास महंत

कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के  कटघोरा ब्लाक अंतर्गत सुतर्रा से दीपका जोड़ने वाले मार्ग में लगे हुए बगदेवा नाला वा राल खोलार नाला मे बने पुलिया का पाया पूरी तरह से टूट चुका है, इसके साथ ही पुल ऊपर से नीचे धंसते जा रहा है जो कभी भी ढह सकता है,जिसकी खबर हमारे चैनल व अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिस ओर शासन प्रशासन ध्यान देते हु प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा आदेश जारी कर आज उस मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि कोई अनहोनी घटना न हो इसी तारतम्य में सुतर्रा से दीपका की ओर जाने के लिए राहगीर इसी रास्ते का उपयोग करते हैं जिससे दीपका पहुंचने के लिए दूरी कम हो जाती है।

    ज्ञात हो कि इस रास्ते में फोर व्हीलर लेकर भटके ना , कार्य स्वीकृति कर दी गई है जल्द ही काम चालू कर दिया जाएगा ज्ञात रहे आज से सुतर्रा से राल रोड ब्लॉक किया गया है ख़बर से  शासन प्रशासन,एवम् आम जनता औगत रहे की कोई परिशानी का सामना न करना पड़े.

Post a Comment

0 Comments