कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 नवंबर 2022 को कटघोरा के सभी स्कुल के बच्चों का विशाल रैली का आयोजन एवं विधिक साक्षरता शिविर स्वामी आत्मानंद विघालय में रखा गया।
जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से सैय्यद अहमद रफीक अली (अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष गोगपा कोरबा), एवं गोगपा पदाधिकारियो द्वारा रैली व शिविर स्थान में बिस्कुट एवं पानी,चाकलेट वितरण किया गया । जिसमें प्रभा पोर्ते (मातृ.प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष कोरबा), अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष गोगपा कटघोरा), रामप्यारी धुव्र (मातृ.प्रकोष्ट अध्यक्ष कटघोरा), महेश मरावी (सलाहकार गोगपा कटघोरा), राम कुमार मरकाम (युमो संगठन मंत्री कटघोरा),अजय यादव, विनोद श्याम, बजरंग ओडे व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
0 Comments