मिशन संचालक ने दिए गुणवत्ता शिक्षा को सफलता तक पहुचाने टिप्स।
पाली (IBN-24 NEWS) मिशन संचालक रायपुर द्वारा आज राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के संचालक महोदय श्री दुग्गा जी के द्वारा विकास खंड पाली के सभी जन शिक्षक एवं शिक्षा से जुड़े हुए पीएलसी सदस्यों की समग्र शिक्षा मिशन मे चल रहे विभिन्न प्रकार के पेडागॉजी ,अधोसरंचना,के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के श्री आशीष गौतम श्री मिश्रा जी एवं श्री आशुतोष पांडे जी के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े हुए समस्त गतिविधियों को बताया गया,एवं प्राथमिक शिक्षा को किस प्रकार से आधार देना है।
इसके संबंध में विस्तारपूर्वक राज्य कार्यालय के सभी अधिकारियों ने प्रकाश डाला। इसके साथ-साथ जिला मिशन समन्वयक श्री अम्बस्ड जी के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में चल रहे अगना म शिक्षा नवा जतन ,उपचारात्मक शिक्षा के संबंध में भी प्रकाश डालते हुए सभी जन शिक्षकों को एवं पीएलसी के सदस्यों से आग्रह किया गया कि पढ़ाई से वंचित बच्चों को मुख्यधारा मे अवश्य जोड़े। इसके लिए समाज के लोगों को जोड़कर बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देने का भी आह्वान किया गया।
शाला प्रबंधन समिति एवं शाला विकास समिति के माध्यम से विद्यालय और समाज के लोगों को जोड़ने का अभियान भी इस कार्यशाला में किया गया ।विकासखंड पाली के लिए यह गौरव की बात थी। कि मिशन संचालक ने लगभग 4 घंटे तक अपना अमूल्य समय प्रदान कर बच्चों व समाज को जोड़ने की बात कही।इससे पहले अभ्यागत अतिथियों ने माँ महाश्वेता व माँ भारती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजन किये।वन्दना तथा राज्यगीत साथियों के द्वारा पिरोए गये।प्रशासनिक उद्बोधन श्री डी0 लाल बीइओ तथा एबीईओ मनीराम मरकाम द्वारा आभार प्रदर्शन बीआरसीसी श्री रामगोपाल जायसवाल तथा संचालन श्री विनय पांडे के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त कटघोरा कोरबा करतला पोंड़ी उपरोड़ा, व् कटघोरा बीआरसीसी, विकासखंड पाली के समस्त सीएसी एवं पीएलसी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments