रायगढ़/धर्मजयगढ़(IBN-24NEWS) धर्मजयगढ़ में भव्य रूप से जन नायक बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर को हजारों के भीड़ में आदिवासी भेष भूसा में रैली निकाल कर मनाया जाता है, वैसे ही इस वर्ष भी और हजारों के भीड़ में मानने की तैयारी जोरों पर चल रही है,महानायक की जयंती की तैयारी को लेकर महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में रात्रि कालीन बैठक संपन्न जिसमे, श्याम राठिया(ब्लॉक सचिव) ,गुड्डू राठिया(कोषाध्यक्ष),गणेश राठिया(कार्यकारी सदस्य), धनेश राठिया(कार्यकारी सदस्य),उमेश सिदार(कार्यकारी सदस्य), देवानंद राठिया पंकज राठिया,रामकलेश राठिया, अभिषेक,रामनाथ,देवराज, संजय राठिया, राजकमल,नवधा राठिया,सुनील, दिगम्बर,कीर्ति नारायण,गजेंद्र,आशीष राठिया,सियाराम,दुजराम,गौतम, बजरंग,प्रभु नारायण, अभिषेक,मुरली,मदन राठिया, रामकुमार,राठिया,शोभाराठिया, सुनील राठिया, शिवकुमार राठिया, बुजुर्ग बुद्धजीवी, के साथ महिला शक्ति भी बैठक में मौजूद उपस्थित रहे।।
और आज युवा शक्ति को अध्यक्ष महेन्द्र सिदार द्वारा ग्राम प्रभारी भी नियुक्त किया गया पंकज राठिया जी, मुरली राठिया जी,अभिषेक राठिया जी, जयदीप राठिया जी,सोनू राठिया जी, सियाराम राठिया जी, को बधाई दिए और क्रांतिकारी सेवा जोहार।
0 Comments