महेन्द्र कुमार सिदार- ब्यूरो चीफ रायगढ़।
रायगढ़ (IBN-24NEWS) रूढ़ी जन्य परंपरा आधारित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बी.एस.नागेश,नगर अध्यक्ष उमेश तिर्की,प्रदेश संयुक्त सचिव, विनोद भगत बेल (प्रदेश अध्यक्ष, पादा पढ़हा, छत्तीसगढ़) भारत, के नेतृत्व में आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक गण रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सम्माननीय विधायक प्रकाश नायक के निवास में आज 11.45 बजे भेंट कर, अनुसूचित जनजातियों को मिल रहे 32%आरक्षण को हाईकोर्ट द्वारा 19 सितंबर 2022को किए गए फैसले में 20%किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि तत्कालीन सरकार द्वारा 2012में अध्यादेश लाकर आदिवासियों को उनके जनसंख्या के अनुपात में 32%आरक्षण दिया गया था।और विधायक जी, से निवेदन किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर पुनः अध्यादेश लाए जाने संबंधी प्रस्ताव रखने की कृपा करेंगे। विधायक जी ने आश्वासन देते हुए कहा की मैं इस प्रस्तात्व को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रमुखता से रखूंगा।ज्ञापन देने प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरण उराव,संयुक्त सचिव राम सिंह सिदार,युवा संयुक्त सचिव गणपत उरांव ,दिलीप कुमार उरांव,सरपंच पंडरी पानी, पूर्णिमा उरांव, हाबिल खलखो,जॉन तिर्की, विनय तिर्की,क्लेश्वर राम भगत,पायल भगत, पिंकी भगत,संध्या भगत,रैदास राम, कुमकुम भगत,कमल उरांव,
नान दाऊ उरांव,दीपक कुमार राम, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आप सभी आदिवासियों के सवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत।(रूढ़िजाज्य परम्परा पर आधारित)छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ 36 गढ़।
0 Comments