कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत तिवरता में प्रथम वर्ष तिवरता प्रीमियम लीग 2022 सीजन 1 का आयोजन किया जिसमें 10 ओनर ने अपना अपना टीम व खिलाड़ी चयनित किया सभी टीमो के खिलाड़ी द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच ए जे जाफ़र व मरकाम इलेवन के मध्य फाइनल मैच खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राज कुमार धुलयानी जी ( तिवरता ट्रांसपोर्ट) विशिष्ट अतिथि श्री गणराज सिंह कंवर जी ( सभापति कृषि विभाग व जिला पंचायत सदस्य) व श्री जे एल राज ( प्राचार्य ) श्री नवीन कुमार ठाकुर जी श्री राजेन्द्र मरकाम जी,श्री बंशी लाल मरकाम जी व तिवरता सरपंच प्रतिनिधि श्री बृजभवन नेटी जी उपसरपंच श्री रजनीश मरावी जी और समिति के सभी सदस्य जगमोहन कोराम अजय श्रीवास राजू श्याम कमलेश मरकाम विक्रम मरकाम जान सिंह उइके जयलाश श्याम हितेश श्रीवास अमित राजेन्द्र संदीप मरकाम राजेश्वर राहुल शिव इत्यादि लोगो की उपस्थिति में फाइनल में प्रवेश टीम मरकाम इलेवन तिवरता व ए जे जाफर के बीच खेला गया जिसमें प्रथम इनाम 10001 व द्वितीय इनाम 6001 रुपए था इसी बीच मरकाम इलेवन ने पहले बेटिंग कर 12 ओवर में 6 विकेट दे कर 73 रन बनाए ,लक्ष्य का पीछा करते हुए ए जे जाफर ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाये ,इस तरह से ए जे जाफर की टीम 6 रन से यह मैच हार गई।जिसमे जाफर इलेवन शनि कंवर ने 182 रन बनाकर सीरीजअपने नाम किया ,फ़ाइनल मैच में मैन आफ द मैच तुसार को दिया गया।राम गोपाल जोशी ने फ़ाइनल मैच मरकाम इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा रन 6 गेंद खेलकर 15 रन बनाए।औऱ संदीप मरकाम की टीम ने मरकाम इलेवन ने सीरीज अपने नाम किया ।
0 Comments