दीपका -गेवरा (IBN-24NEWS) भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी राजेश यादव ने दीपका नगर पालिका का गौरवपथ बना कीचड़ पथ बड़ा दुर्भाग्य जनक है।
भाजपा नेता राजेश यादव ने कहा सड़क का दुर्दशा देखकर मन विचलित होता है दीपका नगर के हिर्दय स्थल को जोड़ने वाले एक मात्र सड़क जिसमे मासूम बच्चे कालोनी जाते हैं लगातार ट्रकों का आवागमन कीचड़ से लथपथ गौरवपथ सड़क पार करना मतलब किसी खतरा से खेलना है। बाजार आने जाने, सामग्री खरीदने के लिए यही सड़क है।
गौरवपथ को लेकर लगातार नगरीय प्रशासन से वार्तालाप पत्राचार हुआ है लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नही आया है।
नगरीय प्रशासन को चाहिए बदहाली सड़क को तत्काल ठीक कराए।पुरुष लोग गाड़ी,सायकल से सड़क पार कर लेते हैं महिलाएं कैसे सड़क पार करेंगी यह सोचने वाली बात है।प्रशासन को ट्रकों को चलने के लिए नया नया विकल्प तैयार करना चाहिए।सड़क में कीचड़ के कारण व्यापारी वर्ग बेहाल परेशान हैं।
0 Comments