बांकी मोंगरा :चाकू मारकर हत्या मृतक ने बस इतना कहा की मेरी बहन को काल करके क्यूं परेशान करता है....



कोरबा(IBN-24NEWS) थाना बांकी मोंगरा अंतर्गत कुधरी पारा मुहल्ला में रहने वाले समीर नागे पिता दिलीप नागे ने कुलदीप पिता झगरू राम बांकी गजरा में रहने वाले युवक को मारा चाकू, वार इतना जोर का था की लड़के ने अस्पताल पहुचने से पहले ही तोड़ा दम,,,,देखे पूरी जानकारी....

घटना आज शाम की है मृतक कुलदीप केवट पिता झगरू राम बांकी गजरा का निवासी था।

संजीवनी यादव जो अपने आप को मृतक की बहन बता रही और आस पास के लोगो से जानकारी लेने के बाद मामला समझ पाना थोड़ा मुश्किल है,,, पर मृतक के बहन के बताए अनुसार वो अपने सहेली नागे के घर घूमने गई थी जिसे लेने उसका भाई कुलदीप कुधरी पारा पहुंचा जहा दरवाजे पर समीर नागे मिला उसे देख कुलदीप ने बोला की तू मेरी बहन को कॉल कर क्यूं परेशान करता है, जिसके बाद समीर नागे गुस्से से उसको धक्का मुक्की करने लगा हल्ला सुन समीर नागे के माता पिता और मृतक की बहन भी बाहर दरवाजे पर पहुंच गए और दोनों के बढ़ते विवाद को देख विवाद छुड़ाने का कोशिश किए और कुछ समझ आता उससे पहले समीर नागे ने एक धारदार चाकू निकाला और कुलदीप के सीने पे दे मारा, मृतक की बहन बीच बचाव कर रही थी जिससे उसके हाथ में भी चाकू से कट लग गया,  तब तक आवाज सुन मुहल्ले के कुछ लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और कुलदीप को आनन फानन में बांकी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।


एक जानकारी ऐसी भी है की कुलदीप का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था जिस वजह से समीर नागे के साथ कई बार अनबन हो चुका था और समीर नागे द्वारा मौका पाते ही धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद समीर नागे मौके से फरार हो गया, जिसे बांकी पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही ढूंढ कर हिरासत में ले लिया है , जबकि अभी प्रशासन द्वारा कोई बयान नहीं आया है।


संवाददाता : साबिर अंसारी की खास खबर



Post a Comment

0 Comments