कलेक्टर हो तो ऐसी...सुबह कार्यविभाजन की समस्या जानकारी में आई शाम सुनाया निर्णय..!!

जिले की संवेदनशील महिला कलेक्टर रानू साहू ने जारी किए आदेश।


महेन्द्र कुमार सिदार - ब्यूरो चीफ रायगढ़ 

रायगढ़(IBN-24NEWS) जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने देर शाम आदेश जारी करते हुए जिले के दस बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य विभाजन सहित तीन एसडीएम का प्रभार बदला है। 


शाम जारी किए गए आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा को पंचायत एवम ग्रामीण विकास,समाज कल्याण,जिला साक्षरता सहित 11 महत्व पूर्ण विभागों का प्रभार दिया गया है। 


इसके अलावा सुश्री संतन देवी जांगडे को जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी,लाइसेंस शाखा, भू राजस्व,नगरीय निकाय सहित पांच विशेष विभागों का प्रभार सौंपा गया  हैं।


कुछ इसी क्रम में अन्य 9 अफसरों का भी कार्य विभाजन कर उन्हे भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। 


गौर तलब हो सुबह कुछ स्थानीय न्यूज पोर्टलों में अफसरों के कार्यविभाजन के अभाव में जिले में जारी विकास कार्यों के प्रभावित होने बातें लिखी गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील महिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उक्त आदेश पत्र को जारी किया है।

Post a Comment

0 Comments