कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र जवाली,दुल्हिकछार नालों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन खुलेआम जिला एवं स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे जारी है। नदियों को बुरी तरह छलनी किया जा रहा है। प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं।रोजाना जवाली व दुल्हिकछार नाला से 20 से 25 ट्रेक्टर रेत निकाल कर दीपका की ओर ले जाया जाता है।और ओने पौने दामो में बेचा जा जाता है। ग्राम पंचायत जवाली में रेत उत्खनन कर बना दिए टीले बना दिये गए है। जवाली गांव में रेत माफियाओं के द्वारा स्टॉक बनाकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर रेत अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा हैं। बावजूद इसके ये रेत के टीले कभी कम नहीं होते। जानकारों ने बताया हैं कि माफियाओं ने जवाली के खोलार नाला व दुल्हिकछार नदी, नालों से रेत निकालने के लिए बकायदा मजदूरों की भर्ती कर रखी है। बरसात समय होने के कारण मजदूरों पैसे कमाने की लालच में आकर जान जोखिम में डाल बीच धार में जाकर रेत निकालते हैं। क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
0 Comments