कोरबा/दीपका-गेवरा(IBN-24NEWS) एस ई सी एल दीपका के गोद ग्राम बेलटिकरी में 3 दिन से बिजली बंद जनता बिजली पानी के लिए त्राहि त्राहि हैं।भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने मुख्यमहाप्रबन्धक दीपका को तत्काल बिजली बहाल करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि पिछले 3 दिनो से बेलटिकरी बसाहट दीपका में बिजली बंद होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष कर असुविधा हो रहा है।यंहा यह बताना लाजिमी होगा कि एस ई सी एल भुविस्थापित ग्रामो को बिजली पानी सड़क के लिए कर्तव्यबद्ध है किंतु एशिया के सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन क्षेत्र सुविधाओं से कोषों दूर है सीएसआर मद से खर्च का बड़ा-बड़ा डींगें हांकने वाले आखिर क्यो कतराते हैं अपने कर्तव्यनिष्ठा से यह बहुत बड़ा सवाल है।कभी-कभी उच्चाधिकारियों द्वारा सही निर्देश दिया जाता है किंतु नीचे के कर्मचारियों द्वारा गुमराह किया जाता है।बात कुछ भी हो फिरहाल जनता बिजली,पानी संकट से जूझ रहा है।
जिस बेलटिकरी ग्राम से कोयला निकल रहा है वहां अंधेरा कायम है जबकि 100 मीटर दूर कालोनी में दीपावली की तरह जगमगा रहा है।भुविस्थापितो को ही लाभ नही मिल रहा है।
बिजली इंचार्ज एस.ई.सी.एल. देव लाल साहू का कहना है की डबल कनेक्शन लोग लिए हुए हैं हम सीएसईबी कनेक्शन लेने के लिए बोल रहे हैं।
जनता का समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिजली मुहैया कराया जाए अधिकारियों का रवैया उचित नहीं है दीपक जायसवाल पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपका नगर पालिका।
0 Comments