शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में प्रवेश उत्सव विधायक पुरषोत्तम कंवर ने पुस्तक वितरण कर सम्पन्न किया....।


संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)  दिनांक 27 जून 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरी विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा  में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।



          इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कटघोरा माननीय श्री पुरुषोत्तम सिंह कंवर जी ने बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किए।

प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री ए के पाटले ने विद्यालय के समस्याओं के संबंध में विधायक को मांग पत्र दिया जिसमें की प्राचार्य कक्ष शिक्षक कक्ष कार्यालय कक्ष बालक एवं बालिका शौचालय संकुल भवन अहाता निर्माण प्रमुख मांग रहा।

प्रवेश उत्सव में ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच श्री इंद्रपाल सिंह कंवर उपसरपंच श्री विष्णु दास और जनपद सदस्य श्रीमती संगीता कमल बेलदार क्षेत्र क्रमांक 8 शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार कंवर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री अमृत दास महंत सदभाव पत्रकार संघ कटघोरा पोंडी उपरोड़ा सह सचिव हीरामणी महंत जी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता श्री डी आर वस्त्र कार ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे साथ ही अधिक संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments