१३ वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप से काटा...छाल उप स्वास्थ में उपचार जारी....।



महेन्द्र कुमार सिदार - ब्यूरो चीफ रायगढ़।


रायगढ़/धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS)बीती रात छाल कटारीपारा 13 वर्षीय आठवी कक्षा की छात्रा कुमारी शिव राठिया पिता पुरसोत्तम राठिया रात लगभग सात बजे के आस पास अपने घर से कुछ दूर शौच के लिए गई थी।

तभी बच्ची को अचानक एक जरीले कराड शर्प ने पैर पर काट लिया । कुमारी शिव ने अपने घरवालों को बताया और तत्काल  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  छाल लाया गया ।  डॉक्टर एस. के. पैकरा के द्वारा इलाज किया गया,डॉक्टर पैकरा ने बताया अब  बच्ची खतरे से बाहर है।  जिस सांप ने बच्ची को काटा था वह बहुत ही जहरीला था, पर तुरंत चिकित्सक के लिए आ गए इसलिए बच्ची की जान की  बचाने में सफल रहे।और अब भी कु.शिव का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल में जारी है।

Post a Comment

0 Comments