अजय महंत की रिपोर्ट
कोरबा/सिंघिया(IBN-24NEWS)कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघिया में उस वक्त सनसनी फैल गया जब गांव के आनदं राम यादव(शिक्षाकर्मी)पिता राम नाथ यादव उम्र 40 वर्ष ने अपने घर मे लगे फंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया,घर वालों के बाताये अनुसार यह घटना दोपहर का बताया जा रहा,अब क्या कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह जांच के द्वारा पता चल पाएगा फिर हाल मौके पर कटघोरा पुलिस पहुँच कर जांच कर रही है।
0 Comments