विधानसभा कटघोरा छेत्र में आप ने किया चुनावी अभियान शुरू, बदलबो छत्तीसगढ़ यात्रा का किया आगाज



कटघोरा (IBN-24 NEWS) विधानसभा सभा कटघोरा छेत्र क्रमांक 22 में आम आदमी पार्टी ने 2018 में छत्तीसगढ़ पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब टीम केजरीवाल को जनता ने मौका नहीं दिया, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रतिसाद मिल सकता है। दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ही सबसे मज़बूत विकल्प बनकर उभरेगी।

रायपुर प्रवास के दौरान गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली सरकार के स्कूलों की कॉपी कर रहे हैं। वही कटघोरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रकांत डिक्सेना बयान देते हुए कहा कि किसी की नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार दिल्ली सरकार की नकल जरूर कर रही है ,लेकिन वह सफल नहीं हो रही है। गोपाल राय ने कहा कि, पंजाब ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडल को अपनाया है, ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ भी अरविंद केजरीवाल पर जरूर भरोसा करेगा। 


गोपाल राय ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में बने हुए हैं। पार्टी चाहेगी ,तो ऐसे भाजपा और कांग्रेस ने निकलकर आप ज्वाइन करने वाले नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतराने का फैसला ले सकती है। आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान अलग-अलग ग्राम पंचायतों में  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -22 के बोईदा, झांझ, कशयाडी,रतिजा, मुरली, जेंजरा, हुंकरा, धनरास, उतरदा, रामपुर, चोढा,रैनपुर, गेवरा, भिलाईबाजार, कोरबी, मुडियानार, कन्हैया भाठा, भाठीकुडा,जपेली आदि स्थानों में लगातार जनसंपर्क कर सदस्य्ता अभियान लगातार जारी है, सदस्य के लिए, आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ स्टेट आबज्वर श्री दिलेश्वर दास, विधानसभा अध्यक्ष श्री महिपाल दास, जिलाउपाध्यक्ष श्री मोहन यादव, विधानसभा सचिव चन्द्रकान्त डिक्सेना, युथ विंग संगठन मंत्री श्री उमेद सिंह, विधानसभा संगठन मंत्री श्री मान सिंह कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश कुमार, ब्लॉक सचिव ऊतम दास, बंजरग चौहान ,जयजन्मे देवागंन, विष्णु श्रीवास,ओमप्रकाश चौहान, सत्या प्रकाश देवागंन, किताब सिंह कंवर, शालिनी कालिहारी, महेश चौहान , सहित आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन जनसंपर्क कर सदस्याता अभियान के तहत ग्रामीणों को आमआदमी पार्टी से जोड़ा जा रहा है एवं उनको सदस्य्ता दिलाया जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक प्रत्याशी चंद्रकांत डिक्सेना के द्वारा यह महाअभियान लगातार चलाया जा रहा है सघन जनसंपर्क जारी है।

Post a Comment

0 Comments