ओबीसी महासभा की बैठक खर्रा में हुई संपन्न ....कई अहम फैसले हुई।



महेन्द्र कुमार सिदार-ब्यूरो चीफ रायगढ़।


रायगढ़/धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS)डॉ वासु देव यादव जिला संरक्षक ओबीसी महासभा ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी विगत दिनों दिनांक   26/6/2022 को श्री राधेश्याम साहू प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवम श्री चेतु साहू ज़िला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ओबीसी महासभा की आवश्यक बैठक ग्राम  खर्रा धरमजयगढ़ विधानसभा में हुई जिसमे आरक्षण में क्रिमिलियर  का प्रावधान रखे जाने से ओबीसी को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इस प्रावधान में संशोधन  की मांग ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने की  बात रखी गई एवम राजनितिक पार्टी से ऊपर उठ कर ओबीसी महासभा को महत्व देने के सुझाव पर सभी सहमत हुए।

 साथ ही छत्तीसगढ सहित पुरे भारत में ओबीसी जनगणना को तत्काल पुरा करवाते हुए  सार्वजनिक करने की बात की गई  ताकि ग्राम पंचायत एवम सभी  स्तर के चुनावों में ओबीसी की सीट आरक्षित करने में सरकार को सुविधा हो। वक्ताओ में प्रमुख रूप से डॉ वासु देव यादव जिला संरक्षक ,श्री नंद लाल चंद्रा जिला अध्यक्ष, श्री विजेंद्र साहू  धरमजयगढ़ विधानसभा अध्यक्ष , नवनियुक जिला कोषाधक्ष श्री शरद यादव , श्री भोगेश्वर जी जिला उपाध्यक्ष , कार्यलय प्रभारी श्री प्रदीप वैष्णव श्री पुनी राम  साहु, श्री चक्रधर साहु श्री चंदू लाल साहु, श्री  मनोज साहु, श्री संतोष साहु, श्री दीनदयाल पटेल  जी एवम् ओबीसी महासभा के दर्जनों समाज के कई वरिष्ठ सज्जन गरीमामय उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments