जोगी कांग्रेस के नेताओं ने सहारा इंडिया में पैसा वापसी फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की....।



महेन्द्र कुमार सिदार-ब्यूरो चीफ रायगढ़।


रायगढ़/किदा(IBN-24NEWS) रायगढ़ के जोगी नेताओ ने कलेक्टर से मांग किए की सहारा इंडिया योजना में करोड़ो लोगों ने निवेश किया हुआ है। सरकार के द्वारा सभी निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों जिलाधीश के द्वारा एक तारीख तय कर जिले के सभी निवेशकों को फार्म भरने के लिये कहा गया था। आज 27 जून को फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। जोगी कांग्रेस के नेताओं ने आज कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सहारा निवेशकों को पैसा वापसी के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। 

अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने आज सहारा इंडिया का पैसा ग्राहकों को दिलाने को लेकर अपर कलेक्टर से मांग की गई एवं सहारा इंडिया के आवेदन फार्म जमा करने की आज अंतिम तिथि थी। चूंकि रायगढ़ जिले में आज भी सहारा इंडिया में पैसा निवेश करने वाले लोगों है जिन्हें फार्म भरने की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी नही है। इसलिए जोगी कांगे्रस के नेताओं के द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर फार्म भरने की तिथि एक महीना और आगे बढ़ाने की मांग की गई है। इस दौरान  जोगी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अजय डनसेना ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर कंवर सदस्य गण साथ में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments