संवाददाता-शालिनी कलिहारी
कोरबा/ हरदीबाजार (IBN-24NEWS) कोरबा जिला के हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली मुख्य मार्ग ओम सत्या फ्यूलस पेट्रोल टंकी के सामने रोड मे बहुत ही बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे आए दिन छोटी-छोटी दुर्घटना हो रही है और बड़े-बड़े भारी भरकम ट्रक चलने की वजह से छोटा गड्ढा बड़ा गड्ढा में परिवर्तित हो गया है और कई मर्तबा उस बड़ी वाहन के नीचे दोपहिया वाहन वाले चालक गाड़ी में दुर्घटना होते-होते बचे हैं ना तो ब्रेकर हैं और ना ही एसी सी एल प्रबंधक के द्वारा उड़ते धूल पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
अब वर्षा ऋतु आने वाली है जिससे गड्ढों में पानी भरेगा और छोटे वाहनों को आने जाने मे दिक्कत होगी यहां एक बड़ी दुर्घटना भविष्य में हो सकती है हरदी बाजार से कोरबा मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे पाए जाते हैं मिट्टी मलमा डाला गया है बरसात मैं कीचड़ की वजह से और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा आवागमन भी बाधित् रही है।
0 Comments