कटघोरा/छुरी :आम आदमी पार्टी द्वारा वंदना पावर प्लांट बचाने हेतु अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।


लगातार आज तीन दिनों से वंदना    पावर प्लांट बचने हेतु क्रमिक आंदोलन जारी।

कोरबा (IBN-24NEWS) कटघोरा आम आदमी पार्टी विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्सेना व यूथ विंग जिलाध्यक्ष प्रकाश दास महंत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए, अनुसंशा पर वंदना बचाव आंदोलन का अनिश्चित कालीन क्रमिक आंदोलन का पार्टी ने निर्णय ली है जो आज लगातार 3 दिन से क्रमिक अनिश्चित कालिन हड़ताल जारी है।,जिला सचिव हिरादास महंत, जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव, विधानसभा संगठन मंत्री श्री मान सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार ,महिपाल दास महंत,ब्लाक सचिव ऊतम दास दिवान, ब्लॉक उपाध्यक्ष, राकेश कुमार,अमित जायसवाल, राजू,एवं सम्मत आम आदमी पार्टी एवं छुरी के ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने छुरी के नागरिकों की आवाज बुलंद करने की तथा कटघोरा विधानसभा छेत्र छुरी में दो पवार प्लांट खोला गया था।


 दस वर्ष पहले वंदना विधुत और वंदना एनर्जी जो अब तक बैंक के कब्जे में था ,अब बैंक ने उसे दूसरे प्रदेश के ठेकेदारो को नीलाम कर दिया है ,जिसे वह खोलकर और काट कर यहाँ से ले जाकर दूसरे प्रदेश में विद्युत पवार प्लांट लगा रहा है । कई बार नीलाम प्रतियोगिता में जिंदल जैसे लोगो ने इस प्लांट को लेने की इच्छा जाहिर की और इसे चलाने की चर्चा की जा रही थी । और उसके सामानों और जमीन को अलग-अलग भागो में बेचा जा रहा है। जिसमे कबाड़ खरीदने वाले जैसे बड़े कॉन्ट्रेक्टर आ गए है।और प्लांट को काटा जा रहा है आम आदमी पार्टी आप से छुरी के लोगो ने गुहार लगाई है। 


कि इस प्लांट को यही चालू करने की कोशिश की जाए जिससे आम जनता का रोजगार और काम धंधा का रास्ता खुले क्योंकि छुरी बाईपास बन जाने पर यहाँ के काम धंधे पर भी असर पड़ने वाला है जब यहाँ प्लांट दूसरे प्रदेश में चल सकती है तो यहाँ क्यों नही और प्लांट को कटने से बचाये अन्यथा आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा आज लगातार तीन दिनों से भारी संख्या में यहाँ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में आंदोलन कर रहे है जिसे छुरी के ग्रामीणों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है और प्लांट को कटने से बचाने के लिए पार्टी कोर्ट के शरण में भी जाएगी जहाँ तक हो सके अथक प्रयास कर छुरी नगर के आस-पास के ग्रामीणों को वंदना पावर प्लांट को चालू करा के रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास आम आदमी पार्टी करेगी और आखरी तक इसकी लड़ाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments