ग्राम पंचायत जमरगा में आदिवासी समाज की बैठक हुआ सम्पन्न....।



महेन्द्र कुमार सिदार- ब्यूरो चीफ रायगढ़।


 रायगढ़/धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत जमरगा में आदिवासी समाज का बैठक किया गया जिसमें सम्मानिय सरपंच प्राताप सिंह राठिया जी का मुख्य भूमिका रहा,

और सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी साझा किया साथ ही आदिवासी समाज का मूल भूत अधिकार के विषय में चर्चा किया गया जैसे बिजली पानी सड़क वन अधिकार पट्टा राशनकार्ड रोजगार गारंटी योजना के तहत लंबित भूगतान जैसे समस्या को जोर दिया और कहा कि जब पंचायतीराज लागू हुआ है और हमें पूरा अधिकार प्राप्त है। लेकिन सरकार के कई योजना से हमारे आदिवासी समाज के लोग ही कई प्रकार के योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। अब हमारे समाज के लोगों को जागरूक करने का जरुरत है जब जल जंगल जमीन हमारे पुरखों का देन है उसे हमसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। और हमें इस विषय पर संघर्ष करने का जरुरत है नहीं तो हमारे अधिकार को कुछ अन्य लोग हमसे छीनने में लगे हुए हैं और ग्राम पंचायत जमरगा के सभी आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। कापू क्षेत्र के श्री मोहन पण्डो युवा कार्य कारी सदस्य एवं ब्लाक उपाध्यक्ष धरमजयगढ मांझी समाज के अध्यक्ष श्री चैतन मांझी बड़े नैहर साय रामचंद्र शिव पंडो और पंचायत से सभी लोग युवा युवती महिला शक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments