बिल्हा आबकारी विभाग नए-नए चखना सेंटर खुलवा कर हो रहे मालामाल क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की बिक्री पर नहीं लगा पा रहे अंकुश।





ब्यूरो चीफ - प्रवीण कुमार झा

विलासपुर (IBN-24 NEWS)आपको बता दें की अवैध रूप से संचालित हो रहे चखना सेंटर का खबर कई बार लगाया जा चुका है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों तक भी दे दिया गया है उसके बावजूद भी बिल्हा क्षेत्र में नए-नए चखना सेंटर खुलवाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार से आबकारी विभाग द्वारा सभी चखना सेंटरों से अवैध रूप से पैसा वसूली कर ले जाती है 


लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर चले जाती है जिनकी बार-बार खबर लगाने के बाद भी आपकारी विभाग और नए-नए जगह पर चखना सेंटर खुलवा रहा है अभी हाल में ही बिल्हा क्षेत्र के दगोरी शराब दुकान के कुछ ही दूरी पर तीन नए चखना सेंटर खुलवा दिया गया है और चौथा खुलवाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है, इससे साफ साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग को हर रोज या महीने में मोटी रकम मिल जाती है जिसके कारण और चखना सेंटर खुलवाया जा रहा है, आखिर यह सिलसिला कब तक चलते रहेगा या फिर कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देते हैं।

Post a Comment

0 Comments