अग्निवीर पर भ्रमित न होवे युवा राष्ट्र के लिए स्वागत योग्य कदम।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


मरवाही(IBN-24NEWS) भाजपा महामंत्री एवम जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने युवाओं को कहा की अग्निवीर पर भ्रमित होने से बचें।अग्निवीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक दूरदर्शी एवं स्वागतयोग्य कदम है।10वीं पास जो युवा अग्निवीर के रूप में बहाल होंगे, उन्हें 4 साल बाद रिटायर होने पर 12वीं पास के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।इसके लिए NIOS और एजुकेशन मिनिस्ट्री मिलकर प्रोग्राम तैयार कर रहे हैं, उन्हें इस प्रोग्राम से गुजरना होगा और फिर उन्हें 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा, यानी उन्हें अलग से 12वीं बोर्ड परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।

ऐसे में जो युवा आगे की पढ़ाई करना चाहेंगे, वे 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट के आधार पर आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले पाएंगे। कुछ ब्रिजिंग कोर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।युवा कोई उद्यम करना चाहेंगे, तो सरकार उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण योजना का लाभ देते हुए फंड मुहैया कराएगी।जो युवा नौकरी पाने के इच्छुक होंगे, उन्हें सीएपीएफ (CAPF) और राज्य पुलिस (State Police) में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का कहना है कि अन्य सेक्टर्स में भी उनके लिए रास्ते खोले जाएंगे।25 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को सेना में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। उनकी मेरिट और परफॉर्मेंस के आधार पर यह तय किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments