"8 जून से 14 जून तक चली सेवा सप्ताह.. इस मौके पर जिले की अलग अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए".
छत्तीसगढ़/कोरबा(IBN-24NEWS) शहर की समाजसेवी संस्था "छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी" विगत वर्षों से क्षेत्र में अपना सेवाएं दे रही है. जहां आज की इस व्यस्त दिनचर्या में इंसान अपने पेट भरने व धन कमाने के लिए संघर्ष करने में लगा हुआ है,वही शहर की समाजसेवी संस्था हर वर्ग के समाज के जरूरतमंदों के लिए लगातार अपनी सेवाएं दी रही है.
14 जून 2022 दिन मंगलवार को संस्था के पाँच वर्ष पूर्ण हुए ,इस विशेष अवसर पर संस्था ने "सेवा सप्ताह" कार्यक्रम आयोजित कर पाँचवी वर्षगांठ मनाया व 8 जून से लेकर 14 जून तक जिले के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों को जरूरत के अनेक सामग्रियां भी वितरण किये.
इस कार्यक्रम के शुरुआती दौर में संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्यालयों में बर्ड फीडर भेंट कर भीषण गर्मी में पक्षीयों के लिए पानी व राहत का कार्य किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में कोरबा के दानदाताओं को, जो समय समय पर राशन दान करते रहते हैं उनके दान को एकत्रित करने हेतु अन्नदाता थैला भेंट किया गया व अन्नदाता थैले के वितरण के विषय मे सभी दानदाताओ से निवेदन किया गया कि वे अपने साथ साथ अपने ग्राम मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्तियों को कम से कम एक-एक मुट्ठी अनाज दान के लिए प्रेरित करें, जिससे संस्था द्वारा चलायी जा रही "भारत माँ की रसोई" को और भी ज़्यादा बल मिले।
"सेवा सप्ताह" कार्यक्रम के तहत सरडीह एवं मोहनपुर के पहाडी कोरवा बच्चों को स्टेशनरी वितरण कर शिक्षा के महत्व के बारे में बात की गई। पसरखेत और मदनपुर की महिलाओं एवं युवतियों को माहवारी के बारे में जागरूक कर सैनिटरी नैपकिन बांटे गए।
पक्षी एवं प्राणियों के पानी एवं भोजन की व्यवस्था के लिए कोरबा शहर में "सकोरा" एवं "कोटना-डोंगी" वितरित किये गए।कोरबा बुधवारी में संस्था द्वारा संचालित "सेवा अस्पताल" में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
रक्तदान शिविर आयोजित करने और दूरस्थ क्षेत्रों से आए मरीजों को रक्त की उपलब्धता कराने ने में प्रदेश में अग्रणी संस्था के कार्यकर्ताओं ने 14 जून "विश्व रक्तदान दिवस" एवं संस्था के "स्थापना दिवस" के मौके पर 100बेड ,जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर स्वयं रक्तदान किया और युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया, रक्तदान शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को मिला।
"सेवा सप्ताह" के अंतिम कड़ी में संस्था के कोसाबाड़ी चौक स्थित कार्यालय में विशेष पूजा सम्पन्न की गई व समस्त मानव जीवन के सुख शांति व कल्याण के लिए प्रार्थना कर, ऐसे उत्साह के साथ संस्था के सेवाकार्य में सहभागिता प्रदान कर "राष्ट्रनिर्माण" में अपना योगदान देने के प्रण के साथ सेवा सप्ताह का समापन हुआ। "सेवा सप्ताह" कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले संस्था के सभी सेवाभावियो के सेवाकार्य को कोटि कोटि नमन.
0 Comments