महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़।
रायगढ़(IBN-24NEWS)जनता कांग्रेस जोगी के युवा नेता जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है। बस्तरवासियों ने भूपेश सरकार को समझा रखवाल, लेकिन सरकार निकली दलाल -चोरी-छिपे नगरनार इस्पात संयंत्र की जमीन बेच दी और बस्तरवासियों के विशवास का सौदा किया।
बस्तर के क्षेत्रीय विधायको सांसदों व मंत्रियों द्वारा अपनी पार्टी की सरकारों की अंधी भक्ति के चलते राज्य सरकार ने ,बस्तर के हितों से समझौता कर नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की राह प्रशस्त कर बस्तर वाशियो के भरोसे से किया विश्वासघात -पिंटू सिंह जोगी नेता की कहना है कि हम चुप नहीं बैठेंगे हम लड़ाई लड़ते रहेंगे भूपेश बघेल जी के खिलाफ एवं कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमारे द्वारा लड़ाई जारी रहेगा।।बस्तरवासियों ने भूपेश सरकार को समझा रखवाल, लेकिन सरकार निकली दलाल -चोरी-छिपे नगरनार इस्पात संयंत्र की जमीन बेच दी और बस्तरवासियों के विशवास का सौदा किया।
0 Comments