दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) जिले के ग्राम पंचायत आंडी ब्लॉक मरवाही, जनपद पंचायत मरवाही से पहुंच मार्ग आंड़ी से कोदवाही जाने वाली सडक बन गया खाई ग्रामीणों की कहना है की भारी परेशानी होती है अवगमन करने मे बरसात के दिन मे सडक पर चलने से भी डर रहता है देखा जाये तो साफ तौर पर सरपंच की लापरवाही और अधिकारियो का अनदेखा करना ग्रामीणों के लिए हो गयी परेशानी बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं।
बजट के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश भी बेअसर है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। इसकी बानगी मरवाही ब्लाक का आंड़ी से कोदवाही मुख्य मार्ग ग्राम पंचायत आंड़ी - कोदवाही की पहुंच मार्ग है। बता दे की इतनी जर्ज़र स्थिति कई वर्षो से लोगो को अवगमन करने मे हालत बत से बतर है
अवगमन करने के लिए मजबूर है लेकिन मरवाही विधानसभा क्षेत्रीय विधायक सिर्फ चुनाव के समय बड़ी बड़ी वादा करते है और जितने के बाद दुबारा उस मार्ग या गाँव की सडक को देखने भी नहीं आते अभी वर्तमान मरवाही विधानसभा विधायक के. के. ध्रुव अपनी पल्ला झाड रहे है एक अपने छोटी सी क्षेत्र मे पैनी नजर नहीं डाल पा रहे। सडक बन जाने से अच्छा अवगमन की साधन बन जाएगी लोगो की तकलीफ काम हो जायेगा।
और सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है।बताते चले कि मरवाही ब्लाक के मार्ग सहित 20-30गांवों को जोड़ने वाला पांच किमी लंबे मार्ग का निर्माण इससे सड़क जगह जगह पुरे सडक मे गड्डे पड़े है जिसे पैदल चलना बत्तर हो गया है और बरसात के दिनों मे गढ़े मे पानी भर जाने से और दिक्कते आते है चलने और अवगमन करने मे। मार्ग दलदल होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसमें कुछ वाहन सवार तो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण जानो ने बताया कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक, जिला कार्यालय व जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। किसी ने भी सड़क निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई है। लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में स्थित और भी दयनीय हो जाती है।
0 Comments