महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़
धरमजयगढ़/छाल(IBN-24NEWS) आपको बता दें कि छाल खुली खदान के सुरक्षा के लिए त्रिपुरा रायफल के जवानों को तैनात किया गया है। खदान में एंट्री गेट के पास मुख्य सड़क जाम हो जाता है जो कि नेशनल हाइवे है। जाम को हटाने के लिए त्रिपुरा रायफल के जवान बेचारे गरीब ड्रीवारों को लाठी डंडे से मार मार कर गाड़ी साइड लगवाते हैं साथ मे आम जनताओं पर भी हाथ उठा देते हैं जो सरासर गुंडा गर्दी है। आज दिनाँक 10 मई को अनूप रोड लाइन के ड्राइवर को जब लाठी से मार रहे थे तभी उनके स्टाफ ने रोकना चाहा कि क्यों बेवजह मार रहे हो। तो त्रिपुरा रायफल के एक जवान ने बीच बचाव करने वाले पर भी हाथ उठाया जिससे ड्राइवर और स्टाफ के हाथ व पैर में फैक्चर हो गया है नवल राठिया ने कहा कि सड़क एस ई सी एल की नही हमारी पब्लिक प्रोपर्टी है उनके वजह से हम आम जनताओं को तकलीफ होती है।
राठिया ने कहा कि एस ई सी एल ने त्रिपुरा राइफल वालों को यहां ड्यूटी करने के लिए नहीं गुंडागर्दी करने के लिए बुलाया है। त्रिपुरा रायफल के मेन हेड ने माफी मांगते हुए आपसी समझौते से मामला शांत हुआ। और वही नवल राठिया ने उनको और एस ई सी एल प्रबंधन को साफ चेतावनी दी है कि अगर आपके वजह से आम जनता को तकलीफ़ हुई और किसी ड्राइवर पर हाथ छोड़ा तो उनके कैम्प के सामने बैठकर विरोध करेंगे, और ग्रामीण के लोगो से अगर बेहूदा बेवहार करेंगे तो राशन तक नसीब नहीं होगा। फिलहाल मामला त्रिपुरा के हेड चीफ व स्टाफ के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।और आज के बाद ऐसी सिकतात नही आएगी कह कर आश्वाशन पर जाम हटाया गया।।वीडियो हो रहा है वायरल।
0 Comments