जिले के वरिष्ठ पत्रकार गणेश दास महंत ने जन्मोत्सव मनाया सादगीपूर्ण, पत्रकार सहित नेताओं अधिकारियों ने दी बधाई।




कोरबा -पाली (IBN-24NEWS) लोकप्रिय व जुझारू निडर निष्पक्ष पत्रकार गणेश दास महंत का जनोत्सव सादगी पूर्ण मना सर्वप्रथम महंत ने अपने परिवार के साथ पाली स्थित प्राचीन शिवमंदिर में जाकर भगवान शिव जी के पूजापष्ट कर नारियल चढ़ाया अपने परिवार सहित भगवान शिव से मनोकामना मांगी की  पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की उसके बाद अपने परिवार सहित घर आकर  सर्वप्रथम परिवार वालों के साथ केक काटा उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देना शुरू की फिर दिन भर फेशबुक वाट्सएप, ट्विटर में बधाई लगातार मिलती रही शाम को पत्रकारों के साथ पाली स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केक काटकर जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया,बधाई की कड़ी में दोस्त,रिस्तेदार सहित जिले व प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ,अधिकारी, नेताओं ने फोन कर गणेश दास महंत जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गणेश दास महंत कोरबा जिला अंतर्गत पोंड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) के एक छोटे से ग्राम में जन्में युवा पत्रकार है जो अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है।।



 आज पत्रकारिता के छेत्र में एक नया आयाम बना चुके है गणेश दास महंत एक निष्पक्ष, निर्भीक, एवं स्वच्छ पत्रकार है आज पत्रकार गणेश दास महंत ने 31 वर्ष पूर्ण कर लिया है ऊर्जावान पत्रकार गणेश दास महंत आज अपने बीते 31 साल को पार करके 32 वर्ष में प्रवेश कर गए इसके लिए उनको सभी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पिछले 12वर्षों से लगातार पत्रकारिता से जुड़े गणेश दास महंत की खास बात यह है कि वह इस क्षेत्र के प्रत्येक पहलू से जुडे रहे है। जिससे उन्हें ज्ञान हासिल है चाहे वह समाचार पत्र का हो तकनीकी पक्ष हो या रिपोर्टिंग करने से लेकर ग्राउंड ज़ीरो का उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। और पूरा विश्वास है  की आगे निभाते भी रहेंगे पत्रकार के रूप में अपनी पेशेवर जिम्मेदारियां निभाने के अलावा गणेश दास महंत को एक व्यक्ति के रूप में  अपरेक्ष - अपरोक्ष रूप से अपने साथी रिश्तेदारों के मददगार के रूप में सदैव याद किया जाता हैं।


 क्योंकि अपने किसी भी साथी या पत्रकार की सहायता की घड़ी में हमेशा तत्पर रहते हैं और मददगार की भूमिका नियमित निभाते आ रहे हैं। ऐसे व्यक्ति कि हम उनकी दीर्घायु की कामना के साथ जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने वालों की तांता लगा रहा 



कार्यक्रम में  सद्भाव पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष कमल महंत,पाली ब्लाक अध्यक्ष दीपक शर्मा,उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, सह,सचिव ओम जायसवाल, बादल दुबे,बजरंग जायसवाल, कन्हैया,कटघोरा सदभाव पत्रकार संघ से संरक्षक प्रियेश दीवान,अजय दास महंत,डब्बू, सुरेश ठाकुर,राजेश राठौर, गोलू श्रीवास,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments