पंचायत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सरपंच, सचिव कर रहे है बाउंड्री वॉल का घटिया निर्माण.....।



दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के  जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंडी में निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल   खेला जा रहा है। जिसकी बानगी में देखने को मिल रही है यही कारण है कि शासन द्वारा जिस मंशा से कार्य स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरी तरह से विफल होता नजर आ रहा हैं और ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार में नीचे से लेकर ऊपर तक पंचायत विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ रंगे हुए हैं  यही कारण है कि घटिया निर्माण कार्यों की लगातार शिकायत होने के बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है l ताजा मामला मरवाही के ग्राम पंचायत  अंडी का है। बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत था।


किंतु बाउंड्री वॉल का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया । सरपंच, पंचायत सचिव व इंजीनियर, एसडीओ, सीईओ द्वारा मिलीभगत कर इस कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है । बाउंड्री वॉल कार्य में विभाग द्वारा जारी प्राकल्लन के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है। मानकता के अनुरूप मटेरियल सीमेंट, गिट्टी एवं रेती भी नही डाला गया है, जिससे यह बाउंड्री वॉल बीच से फटने लगा है कुछ ही दिनों में गिरने लगेगी गौरतलब है कि एक से डेढ़ महीने का कगार में भ्रस्टाचार सातवें आसमान को पार कर गए। सरपंच, सचिव और अपना मंशा पूरा करते शासकीय पैसे को लिए हजम कर


निर्माण हो गया लेकिन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जानकारी बोर्ड तक नहीं लगाया गया :

शासन का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कार्य को शुरू करने के पूर्व निर्माण एजेंसी द्वारा प्रारंभ तारीख व पूर्ण कार्य की तारीख लेकिन संबंधित सरपंच व सचिव की भ्रष्टाचार की  तुलना पकड़ा जाये इसलिए जानकारी बोर्ड लगाने के लिए हाथ कांप गये। लेकिन निर्माण एजेंसी एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा यहां पर इसका भी पालन नहीं किया गया और कार्य को करा दिया गया। इससे स्पष्ट है कि निर्माण एजेंसी एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने जिम्मेदार हैं और नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।



इंजीनियर  बाउंड्री वॉल निर्माण के संपूर्ण जिम्मेदार :

मरवाही जनपद पंचायत के सभी इंजीनियर गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। कार्यालय में बैठे बैठे ही सभी कार्य की पूर्ति करते है, क्योंकि इंजिनियर को बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता से नहीं है अपने कमीशन से मतलब होता है।

Post a Comment

0 Comments