विशेष पिछड़ी जनजाति की विकास सिर्फ कागज पर हो हो रही है,धरातल पर हो रहे लोग पीड़ित।



महेन्द्र कुमार सिदार-जिला संवाददाता रायगढ़


रायगढ़/धरमजयगढ(IBN-24NEWS) धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोग इन दिनों शासन के योजनाओं से हो रहे हैं वंचित विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के जिला सचिव मोहन पण्डो दोवरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कई प्रकार के समस्या सामने आ रहा है प्रधानमंत्री पी एम आवास योजना शासन द्वारा चलाया जा रहा है।



परंतु आज तक हमारे धरमजयगढ़ कापू क्षेत्र विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो पहाड़ी कोरवा विरहोर के लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जबकि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इन जातियों को अपना दत्तक पुत्र बनाया है कई बार शासन प्रशासन से मांग भी किया गया और गांव गांव में जनसम्या निवारण शिविर भी किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई रही बात पानी का तो बता दें कि ग्राम गिधखोता पंचायत सोनपुर में नला का पानी पीने के लिए है मजबुर जोंकपानी पंचायत कदमढ़ोढ़ी में नदी का पानी पीने से कई लोग हो रहे हैं बिमारी का शिकार बरघाट पंचायत कुमरता में न विजली है न पहुंच मार्ग सड़क है।

आवास योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों के विशेष पिछड़ी जनजाति है वंचित कई लोग पेड़ के नीचे रहने के लिए है मजबुर इनके समस्याओं को लेकर कई बार जिला पंचायत जनपद पंचायत, जनपत पंचायत व ग्राम पंचायतों में आवेदन निवेदन किया गया विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के जिला सचिव मोहन पण्डो का कहना है कि हमारे समाज के लोगों के उपर शासन द्वारा आत्याचार किया जा रहा है अब शासन हमारे समाज का अत्याचार करना बंद नहीं किया तो हम सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोग जिला कार्यालय के सामने आय दिन में करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल।।


सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ महेन्द्र सिदार - हमारी आदिवासी समाज की विकास सिर्फ कागज पर ही आधारित है धरातल पर तो कुछ भी योजना की सही जानकारी तक नही दी जाती तो लाभ कान्हा से मिलेगी।हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की कोई नाम नही है जबकि शासन प्रशासन अपना पीट थप थपा रही है।

हमारे विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोगो की बात करे तो सबसे ज्यादा पीड़ित है (हमारे राष्ट्र पति दस्तक पुत्र) अब हमारी गुहार सभी से है की हमारी जो आदिवासी विकास की योजनाएं हैं उन सभी को गांव में प्रचार कर के योजनाएं को लाभ दिलाएं शासन प्रशासन।।

Post a Comment

0 Comments