कुनकुनी बेदंता कोल साइडिंग एवम् सार स्टील के जन सुनवाई के विरोध में मैदान में उतरी छत्तीसगढिया क्रांतिसेना....।



महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़।।


रायगढ़/खरसिया(IBN 24 NEWS)आज छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना जिला रायगढ़ ब्लॉक खरसिया इकाई ने अनुविभागीय दंडाधिकारी खरसिया को ज्ञापन सौंपा। विगत बीते वर्ष का बहुचर्चित मामला कुनकुनी वेदांता कोल साइडिंग आदिवासी जमीन घोटाला से सम्बंधित और वर्तमान में वही वेदांता कोल साइडिंग, सार स्टील का विस्तार फ़र्ज़ी EIA रिपोर्ट के माध्यम से कर है। छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना जिलाध्यक्ष फुलराज मिरी ने बताया कि जो EIA रिपोर्ट होता है वो पर्यावरण,प्रदूषण,वन्य जीवजन्तु,जंगल,भूजल स्रोत से संबंधित रिपोर्ट होता है, जो ये निश्चित करनेके लिए होता है की संबंधित छेत्र में कोल खनन या उद्योगिक परियोजना से सम्बंधित उद्योग लगना चाहिये या नहीं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना जिला रायगढ़, खरसिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपे ।



 यदि  वेदान्ता कोल साइडिंग, सार स्टील के विस्तार हेतु जनसुनवाई को शासन प्रशासन के द्वारा निरस्त नही किया गया तो छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । और आगे संगठन जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी लोगो के जमीन को फ़र्ज़ी ढंग से अधिग्रहण,आदिवासियों के जल,जंगल, जमीन के गलत तरीके से दोहन और दुरुपयोग का विरोध कुनकुनी के ग्रामवासी शुरू से करते आ रहे हैं और यदि इस बार फिर शासन, प्रशासन पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने की मंशा से कुनकुनी छेत्र के आदिवासी ग्रामवासियों के  जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण, वन्यप्राणियों के साथ खिलवाड़ करेगी तो छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना बर्दास्त नही करेगा और जनांदोलन करेगा । आज ज्ञापन के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना के प्रमुख सदस्य सूरज पटेल, अरुण सारथी, सनत चंद्रा,नारायण राठिया, सनत चन्द्रा,ओम संकर पटेल,युवराज पटेल ,राहुल सिदार ,सतीश पांडेय शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments