दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन, जनहित सेवा संस्थान मरवाही,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मरवाही, एवं शिफा ब्लड बैंक गौरेला के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय मरवाही के दुर्गा पंडाल बस स्टैंड में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व्यवसायी,सामाजिक लोगों युवाओं ने 28 यूनिट स्व स्फूर्त रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की! रक्तदान शिविर में माननीय अजीत जोगी जी छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर सभी नें श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! कार्यक्रम में प्रमुख रूप हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के संस्थापक आलोक तिवारी,रियांश सोनी,देवी प्रसाद सिंह,पत्रकार दुर्गेश बिसेन, राम शंकर राय,अजीत राय दयाराम पाव,अर्जुन सिंह ,विनय चौबे, सुनील गुप्ता, राजेश यादव,मदन करिहार,राकेश मसीह, आयुष मिश्र,मायाराम,गंगा केशरी ऋतुराज शर्मा,शैलेन्द्र यादव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,
(बॉक्स मैटर) छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान नें भी किया रक्तदान - मरवाही थानें में पदस्थ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान श्री नारद प्रसाद जगत नें भी स्वस्फूर्त रक्तदान किया!
0 Comments