दलगत राजनीति से दूर मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव मदद के लिये लोहारी पीड़ित के घर पहुँचे।




संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव की दरियादिली एक बार फिर सामने आयी ' जैसे ही उन्होंने सुना कि लोहारी निवासी गुलाब गुप्ता जी की तबियत बहुत खराब है ' बिलासपुर में भर्ती है कई गंभीर बीमारियों का टेस्ट उनका हुआ है  'जिसका रिपोर्ट आना बाकी है ' उन्होंने तुरंत प्रवक्ता कांग्रेस और प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बघेल को फोन लगाया और उनका हाल चाल लिया ' और सीधे गुलाब गुप्ता के घर पहुँच गये वहाँ उनके घर पहुँच कर उनका हाल चाल लिया और तुरन्त आर्थिक मदद की और कहा जो भी टेस्ट रिपोर्ट आता है मैं हर संम्भव मदद के लिये तैयार हूं,उन्होंने तुरंत बिलासपुर अस्पताल फोन करके उनकी रिपोर्ट की जानकारी मांगी,विधायक जी को घर मे देखकर गुलाब गुप्ता और उनका परिवार भावुक हो गया ' विधायक जी ने उनका ढांढस बांधा और कहा मैं भी आपके परिवार का सदस्य ही हूँ।

विधायक जी के साथ प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल सरपंच लोहारी पुष्पराज मसराम स्वस्थ विभाग के कर्मचारी cp साहू और पुष्पधर सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments