इंटक संगठन ने भव्य तरीके से मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, मजदूर श्रमिकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

  इंटक जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी ने महिला श्रमिकों को साड़ी व श्रमिकों को श्रीफल देकर किया सम्मानित।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और पदाधिकारियों को श्रीफल पेन व गमछा भेंट कर किया गया स्वागत।

कार्यक्रम के अवसर पर इंटक जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज मेरी जो पहचान है उसमें संगठन व मजदूर, श्रमिकों का है बड़ा योगदान।



संवाददाता-दीपक गुप्ता की रिपोर्ट


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(IBN-24NEWS)  जिले में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संगठन ने बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य तरीके से मजदूर श्रमिकों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन किया l जिसमें अतिथियों, संगठन पदाधिकारियों और मजदूर श्रमिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l गर्मी के चिलचिलाती तेज धूप में जीपीएम जिले के कोने-कोने से सपरिवार आये मजदूर श्रमिकों को देखकर इंटक जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी भावुक हो उठे और उन्होंने सभी लोगों के प्रति हृदय से आभार जताया l इंटक जिलाध्यक्ष ने जनसंवाद को बताया कि अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक कार्यालय ज्योतिपुर में मजदूरों का जो हुजूम उमड़ा भीषण गर्मी के कारण उसका उन्होंने  कभी कल्पना भी नहीं की थी l  साथ ही उन्होंने कहा कि आज उनकी जो भी जिले में पहचान है उसने गरीब मजदूर श्रमिकों के साथ रहने की अहम भूमिका है l यही कारण है कि जिले में मैं और हमारा इंटक संगठन का एक-एक कार्यकर्ता मजदूर श्रमिक को के लिए समर्पित भाव से काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा l  हमारे संगठन के लिए अच्छी बात यह है कि सभी कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए लोग हैं और  उनका मजदूर श्रमिकों के साथ हमेशा से जुड़ाव रहा है l  जिससे मजदूरों को अपनी बात सामने रखने में भी आसानी होती है इतना ही नहीं इंटक जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मैं और हमारा संगठन अपने काम को ही अपनी पहचान बना कर  चलने का पूरा प्रयास करते हैं और यही हमारे संगठन की बड़ी ताकत है।



अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मजदूर श्रमिकों का सम्मान श्री फल  महिला श्रमिकों को साड़ी दे कर किया साथ उपस्थित  संगठन के पदाधिकारी, अतिथियों व पत्रकार साथियों को भी श्रीफल, गमछा, पेन देकर माला पहनाकर स्वागत किया l साथ ही दूर- दराज से  सपरिवार आये मजदूर श्रमिकों ने भी जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी का  फूल माला से स्वागत किया. इंटक अध्यक्ष ने अपने उध्बोधन मे मजदूर श्रमिकों से कहा की प्रदेश मे हमारी कांग्रेस की सरकार है जिसके मुखिया "हमर कका भूपेश बघेल जी" हैं मुख्यमंत्री जी के द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से मजदूर श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है l  जिसका लाभ आपके द्वारा श्रम विभाग में पंजीयन कराकर उठाया जा सकता है l  आप लोग अधिक से अधिक श्रम विभाग में पंजीयन कराये  जिससे छतीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल सके l आगे अध्यक्ष ने कहा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मै आप लोगो का हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार हूं और साथ ही  हर जगह साथ खड़ा रहूंगा l  आगे  इंटक जिलाध्यक्ष इदरीश अंसारी ने बताया की आज तीन साल में हमारे इस संगठन मे 7242 मजदूर श्रमिकों ने  संगठन की सदस्य्ता ली है कोरोना  महामारी के कारण और भी कई श्रमिक साथियों का सदस्यता पूरी नहीं हो पाई थी जो धीरे-धीरे अब आगे बढ़ रही है l आगे जून मे हमारे संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को जीपीएम जिले में बुलाने का कार्यक्रम किया जाएगा  जिसमें आप लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे यही आपसे अपेक्षा रखता हूं l जिसको देखते हुये सभी इंटक के पदाधिकारियों को सदस्य्ता अभियान मे तेजी लाना है  और जिले के हर मजदूर किसान और श्रमिकों को इंटक संगठन का सदस्य बनाना है l  जिलाध्यक्ष आगे कहा की हमारा पूरा जीपीएम जिला ही मजदूर श्रमिकों का है, इसलिए अगले दो महीने मे कम से कम बीस हजार  इंटेक सदस्य बनाना है l 

अब जीपीएम जिले में भी भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संगठन खड़ा हो चुका है जो मजदूर श्रमिकों के साथ कोई भी अन्याय आगे बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार की एक-एक  जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे मजदूर श्रमिकों को दिलाने का   प्रयास करेगी l ज़ब से मुझे जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है तब से संगठन के माध्यम से अभी तक सत्तर से अस्सी लाख मजदूरों के रुके हुए रूपये मजदूरों को दिलाने का कार्य  किया जा चुका है l  आप लोग हमेशा संगठित रहें आपके साथ अन्याय कोई नहीं कर सकेगा l इस कार्यक्रम मे अर्चना पोर्ते सदस्य  छत्तीसगढ़ अनसूचित जनजाति आयोग, मनीष दुबे सचिव किसान कांग्रेस, घनश्याम ठाकुर एल्डर मेन  नगर पंचायत गौरेला, शंकर कंवर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिलासपुर, इंटक जिला सचिव बाबा खान, ममता पुरी जिलाध्यक्ष महिला इंटक, निलेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, अमित सोनी इंटक जिला मिडिया प्रभारी  उपस्थित रहे और सभी ने सभा को सम्बोधित किया और   इंटक जिलाध्यक्ष इदरीश अंसारी के लगातार किए जा रहे काम की तारीफ की l सभी ने मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर श्रमिकों को बधाई व सुभकामनाए दी l इस कार्यक्रम मे इंटक संगठन के  जिला महामंत्री आबिद भाई, फूलवती, प्रेमवती, विजय लक्ष्मी, ओमकार पांडेय, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित भारी संख्या में इंटक के सदस्य मजदूर श्रमिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments