सांसद गोमती साय खरसिया प्रवास के दौरान पहुची स्व.डेविड राठिया गोरपार,व जोबी स्व करम सिंग राठिया के निवास साथ मे युवा नेता नवल राठिया।



महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़


रायगढ़/खरसिया/जोबी(IBN-24NEWS) आज भाजपा के रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय का खरसिया विधानसभा के प्रवास के दौरान खमहार मर्डर केस स्वर्गीय डेविड राठिया जो की भाजपा के कद्दावर नेता हेम सिंह राठिया के नाती हैं। व जोबी के भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय करम सिंह राठिया को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। व हमेशा जिस तरह वह उनके साथ रहकर पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम किया, वही मैडम ने कहा कि मैं दोनों परिवार के हर सुख दुख में उनके साथ में हूं। और कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता मेरे लिए मेरे परिवार के बराबर है। वही क्षेत्रीय नेता नवल रठिया भी सांसद श्रीमती गोमती साय के साथ गोरपार व जोबी ग्राम में दिखाई दिए।



             नवल राठिया जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं । मगर जब जब सांसद मैडम का दौरा छाल व खरसिया एरिया मैं रहता है तब तब नवल राठिया सांसद मैडम के साथ दिखाएं पढ़ते हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि नवल राठिया जल्दी भाजपा ज्वाइन कर सांसद मैडम की अगुवाई में कार्य करेंगे। वही नवल राठिया से पूछने पर कहा कि मैं एक गरीब परिवार से हूं और हमेशा गरीबों के लिए लड़ता आया हूं मेरे लिए पार्टी मायने नहीं रखती जो पार्टी गरीब जनता के साथ खड़ी है मैं भी उसके साथ खड़ा रहूंगा। नवल राठिया ने यह भी कहा की यदि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिले तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करूंगा। नवल राठिया के बयान से यह लगता है कि नवल राठिया भाजपा प्रवेश करने की पूरी तैयारी में है जिसके लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक का दौरा जारी है। यदि नवल राठिया को भाजपा से प्रत्याशी बनाया जाता है,तो धर्मजयगढ़ विधानसभा मैं कांग्रेस का सुपड़ा साफ है क्योंकि वर्तमान विधायक को यदि कोई टक्कर दे सकता है। तो केवल नवल राठिया ही दे सकता है यह स्थानीय लोगों का कहना है बाकी पार्टी के हाईकमान के ऊपर है। व नवल राठिया के ऊपर है। अब देखते हैं कि क्या धरमजयगढ़ के लिए नवल राठिया भाजपा प्रवेश करेंगे या नही, जो आने वाले समय मे पता चल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments