आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के पहल से ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्रामवासियों के चेहरे में आई मुश्कान।


लगातार दो माह से नही मिला था राशनकार्ड धारियों को राशन

कोरबा/पाली (IBN-24NEWS) पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच राजू जगत एवं सचिव महेश मरकाम के द्वारा पूर्व में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन के दौरान मृतकों के नाम राशन उठाकर उपयोग किए जाने संबंधी धोखाधड़ी की शिकायत उपरांत विभिन्न स्तर पर जांच कार्रवाई की गई ,आखिरकार चुन्नीलाल कँवर की रिपोर्ट पर 22 मार्च 2022 को पाली थाना में राजू जगत व महेश मरकाम के विरुद्ध 420, 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया, मामले में पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। जबकि फरार चल रहे सचीव के द्वारा अग्रिम जमानत का आवेदन उच्च न्यायालय में लगा है इधर पुलिस ने विवेचना की घड़ी में उक्त उचित मूल्य की दुकान के वजन मशीन से लेकर  ई-पास मशीन, रजिस्टर आदि की जब्ती कर ली है ,इन सभी का परीक्षण होना शेष है, मशीनों के जप्तकर ले जाने के बाद से हितग्राहियों को उचित राशन उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल रहा था। 


अप्रैल महीने में राशन से वंचित रहे और मई में भी चावल उत्सव नहीं बना सके क्योंकि थाना में जप्ती मशीनों की वापसी के लिए न्यायालय में आवेदन शासन की प्रस्तुति किया गया है। क्योंकि परीक्षण में मामले में  वापसी  के लिए न्यायालय ने इनकार कर दिया है इधर शासन से पृथक के लिए आवेदन किया गया है ग्राम पंचायत शिवपुर के जो लंबित है जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि प्रकरण संभव नहीं है शासन से प्राप्त है इस संबंध में फिलहाल  नहीं की जा सकती ग्राम पंचायत शिवपुर में लगभग 788 राशन कार्ड धारी है  जिन्हें दो माह से राशन नही मिला था आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने पूरी मामले कि जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पाली को अवगत कराया राशन दिलाने की व्यवस्था को लेकर निकट की दुकान से राशन दिलाने की बात कही पाली के विभागीय अधिकारी ममता यादव ने बताया कि उनके संज्ञान में ये बात आई है



 क्योंकि मामला न्यायालय में होने के कारण निर्देश का इंतजार किया जा रहा था ,न्यायालय ने निराकरण होने तक मशीनों को देने से इंकार कर दिया है ऐसे में राज्य शासन से दूसरी पास मशीन के लिए आवेदन किया गया है दूसरी मशीन मिलने तक शिवपुर के निकट पंचायत के उचित मूल्य दुकान से कार्ड धारियों को राशन ले जाने की व्यवस्था की गई है जो 14 मई से प्रारंभ कर दी जाएगी

आम आदमी पार्टी का विशेष पहल से जनताओं को मिली राहत जिसमें मुख्य रूप से दिनांक 12-04-2022 को अनुविभागी अधिकारी ममता यादव के समक्ष आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयो ,जिला उपाध्यक्ष दिलेशवर दास मानिकपुरी, ब्लाक अध्यक्ष,संतोष दास महंत, ब्लाक महामंत्री, शिवरात सिंह पैकरा,ब्लाक स्तरीय मिडीया प्रभारी ,गोलु मिरे,बंधन सिंह, सदस्य ,ब्लाक उपाध्यक्ष, शयामता  साहु सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments