भुविस्थापितों को स्वरोजगार दिलाने ऊर्जाधानी संगठन का अभिनव पहल।

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने  महिला समूहों को दोना-पत्तल बनाने की मशीन कराया उपलब्ध।



कोरबा(IBN-24NEWS) ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के मांग के अनुरूप एसईसीएल कोरबा क्षेत्र  ने सीएसआर मद के अन्तर्गत सुराकछार - बल्गी उपक्षेत्र के ग्राम भैरोताल तथा डगनियाखार के दो महिला समितियों को स्वरोजगार की दिशा मे सहयोग के रूप में 1-1 नग दोना - पत्तल बनाने की मशीन प्रदान की है । महिला समिति की सदस्याओ ने अत्यंत  खुशी के साथ ऊर्जाधानी संगठन एवं एसईसीएल कोरबा क्षेत्र का आभार प्रकट किया तथा कहा कि इससे  महिलाएँ स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो सकेंगी तथा गाँव की महिलाओं को नई पहचान मिल सकेगी । 



मशीन वितरण के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित ऊर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरबा जिला आद्योगिक क्षेत्र  है और खास तौर पर कोयला खदानों से होने वाले विस्थापन की समस्या के कारण कई तरह की विषमताएं पैदा हो रही है । पीढ़ियों दर पीढ़ियों से कृषि व वन्य उपज पर आधारित आर्थिक व्यवस्था के समाप्त हो जाने के कारण ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है । खदान बंदी एवं नई नीति के कारण रोजगार की समस्या उतपन्न हों गयी है ऐसे में युवा बेरोजगार और महिलाओ को स्वरोजगार दिलाने के लिए उनकी संगठन लगातार प्रयास कर रही है । विगत वर्ष एसईसीएल , जिला प्रशासन के साथ त्रिपक्षीय समझौता के बाद ऊर्जाधानी संगठन के प्रयास से  पुराने रोजगार के लम्बित प्रकरणों के निराकरण करने की दिशा में प्रगति हुई है तथा भुविस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार के तहत 70 % आरक्षण 5 लाख तक के ठेका कार्य लागू किया गया है । वही महिलाओं को स्वरोजगार  उपलब्ध कर स्वालम्बी बनाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके तहत  कोरबा जिले के सभी क्षेत्र में महिला समितियों को उनकी रुचि के अनुसार आवेदन कराया गया है । 



इस अवसर पर  कोरबा सीएसआर हेड श्रीमती किरण डहंगा ने बताया कि पूरे एसईसीएल में पहली बार दोना पत्तल मशीन प्रदान किया गया है महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए उन्होंने ऊर्जाधानी संगठन को बधाई दिया । इस अवसर पर  कोरबा क्षेत्र सीएसआर टीम से श्री सतीश कुमार, जी.एम. / एस.ओ. (सीविल), श्रीमति किरण डहंगा, उप प्रबंधक (सीडी /भू -राजस्व), श्री गनपत एसओई (सीविल) तथा ऊर्जाधानी संगठन के कोरबा सयोंजक गजेंद्र सिंह ठाकुर वार्ड 57 के पार्षद सुश्री सुरति कुलदीप, संपत सिंह कंवर , विजयनसिंह कंवर सहित क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments